नई दिल्ली. देश में एयर कंडीशनर बनाने वाली टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी वोल्टास (Voltas) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. बेहतरीन तिमाही नतीजों के बाद वोल्टास के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. दरअसल एयर कंडीशनर बनाने वाली वोल्टास लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 335 करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-तिमाही) में शुद्ध लाभ 129.42 करोड़ रुपये था.
टाटा समूह की इस कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पहली तिमाही में उसने एसी की 10 लाख यूनिट की बिक्री रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की. इस तिमाही में उसकी कुल आय 5,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई.
शेयरों में 1 करोड़ से ज्यादा का वॉल्युम
शुक्रवार को वोल्टास के शेयर 1428 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. आज वोल्टास के शेयर 1500 के स्तर पर खुले और 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1598 रुपये के स्तर को छू लिया. अब तक 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा के शेयरों की खरीदी-बिक्री हो गई है.
शानदार रहे तिमाही नतीजे
इस तिमाही में वोल्टास की ऑपरेशनल इनकम 46.46 प्रतिशत बढ़ी, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,359.86 करोड़ रुपये थी. अप्रैल-जून तिमाही में वोल्टास का कुल खर्च 41.44 प्रतिशत बढ़कर 4,520.40 करोड़ रुपये हो गया. वोल्टास की कुल आय 45.81 प्रतिशत बढ़कर 5,001.27 करोड़ रुपये रही.
(भाषा से इनपुट के साथ)
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों के बारे में दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Ratan tata, Stock market today
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 13:33 IST