नई दिल्ली. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के नए खुलासों से मार्केट रेगुलेटर सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच (Dhaval Buch) सुर्खियों में आ गए हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने माधबी पुरी बुच और उनके पति पर अडानी से जुड़े विदेशी फंड में हिस्सेदारी होने का आरोप लगाया है. आइए जानते हैं कि पहली बार चर्चा में आए सेबी चीफ के पति धवल बुच कौन हैं?
धवल बुच फिलहाल ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म और भारत के लिए बड़ी निवेशक ब्लैकस्टोन में सलाहकार हैं. इसके अलावा वह अल्वारेज एंड मार्सल में भी सलाहकार हैं. वे गिल्डेन के बोर्ड में नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. बुच के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने आईआईटी दिल्ली से 1984 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की थी. धवल बुच यूनिलीवर में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी थे. बाद में कंपनी के चीफ प्रॉक्यूरमेंट ऑफिसर बने.
ब्लैकस्टोन के साथ हितों का टकराव
सेबी में बुच के कार्यकाल के दौरान धवल बुच को ब्लैकस्टोन में सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया गया था. ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REITs) की एक बड़ी निवेशक है. हिंडनबर्ग का दावा है कि बुच की लीडरशिप में सेबी ने कई ऐसे बदलावों को पास किए जिससे REITs को फायदा हुआ.
कंसल्टिंग बिजनेस में उलझन
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, माधबी पुरी बुच एक कंसल्टिंग फर्म Agora Advisory में 99 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं. इस कंपनी में उनके पति डायरेक्टर हैं.
ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग का बड़ा दावा, कहा- SEBI चीफ का अडानी स्कैंडल से है कनेक्शन
आरोपों पर क्या बोले सेबी चीफ
माधबी पुरी बुच और धवल बुच ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर हिंडनबर्ग के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट में लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं. इनमें जरा भी सच्चाई नहीं है. हमारा जीवन और वित्तीय स्थिति एक खुली किताब की तरह है. सभी आवश्यक खुलासे पहले ही वर्षों से सेबी को किए जा चुके हैं. हमें किसी भी वित्तीय दस्तावेज का खुलासा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है…..’’
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 17:44 IST