बड़ी मंदी के बाद यस बैंक के शेयरों में तगड़ा उछाल, जानिए अब कहां जाएगा भाव

Yes Bank Share: लंबी गिरावट के बाद यस बैंक के शेयरों में अचानक बड़ी तेजी आई है. आज के कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. दरअसल मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद यस बैंक के शेयरों में यह जबरदस्त तेजी आई है. यस बैंक का शेयर एनएसई पर बढ़त के साथ ₹20.35 पर खुला और इसने ₹21.29 का हाई लगाया. अब निवेशकों के मन में सवाल है क्या यस बैंक के शेयरों में इन स्तरों पर नई खरीदारी करनी चाहिए, इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है.

ये भी पढ़ें- Waaree Energies IPO listing : उम्‍मीदों पर खरा उतरा आईपीओ, दिया 66 फीसदी लिस्टिंग गेन

कैसे रहे बैंक के Q2 रिजल्ट

यस बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 147 प्रतिशत उछलकर 566.59 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 228.64 करोड़ रुपये रहा था. पिछली, अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 516 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की गैर-ब्याज आय 16.3 प्रतिशत बढ़कर 1,407 करोड़ रुपये हो गई. कुल जमाराशि 18 प्रतिशत रही, जो उद्योग-व्यापी प्रवृत्ति के विपरीत है कि यह ऋण वृद्धि से कम रही.

एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक का एनपीए सितंबर 2024 के अंत तक घटकर सकल कर्ज का 1.6 प्रतिशत रह गया, जबकि एक साल पहले यह दो प्रतिशत था. इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए घटकर 0.42 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.43 प्रतिशत था.

शेयर पर एक्सपर्ट्स की राय

शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, यस बैंक ने नेट प्रॉफिट और टोटल इनकम में मजबूत वृद्धि दिखाई है, साथ ही एनपीए के फ्रंट पर भी अच्छा सुधार देखने को मिला है. मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, हेन्सेक्स सिक्योरिटीज के महेश एम ओझा ने कहा, “यस बैंक Q2FY25 परिणाम बाजार अनुमान के अनुरूप हैं.

यस बैंक के शेयरों पर खरीदारी को लेकर च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगाड़िया ने कहा, “यस बैंक के शेयरों का सपोर्ट ₹18 है, जबकि बड़ा रेजिस्टेंस ₹16 पर है. ऐसे में ₹16 के स्टॉप लॉस के साथ शेयर को होल्ड कर सकते हैं. 21 रुपये के स्तर पर क्लोजिंग के बाद यह शेयर ₹24 और ₹26 के लेवल छू सकता है.”

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

Tags: Multibagger stock, Stock market today, Yes Bank

Source link