नई दिल्ली. समझदार लोग समझदारी वाले काम ही करते हैं और अमीर होते चले जाते हैं. वे अपने पैसे को अपने पास संभालकर रखने की बजाय अच्छे ऑप्शन तलाशकर निवेश करते हैं. आज हम जिस समझदार और अमीर की बात कर रहे हैं, वो एक महिला हैं. यदि आप टीवी देखते हैं तो आप उन्हें भी जरूर जानते होंगे. नमिता थापर. शार्क टैंक इंडिया की मशहूर शार्क नमिता थापर (Namita Thapar). कुछ साल पहले उन्होंने एक फार्मा कंपनी में कुछ हिस्सेदारी खरीदी थी. अब उसी कंपनी का आईपीओ आने वाला है, जिसमें नमिता भी अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली हैं. इस कदम से उन्हें अपने निवेश पर दोगुना या तिगुना नहीं, बल्कि 293 गुना मुनाफा होने की उम्मीद है.
नमिता थापर ने एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharma) में हिस्सेदारी ली थी और वे इस कंपनी की एक प्रोमोटर थीं. इसी कंपनी के एक दस्तावेज़ के अनुसार, नमिता को अपने निवेश पर 293 गुना मुनाफा हो सकता है. नमिता के पास एमक्योर फार्मा के 63,39,800 शेयर हैं, जोकि कंपनी में 3.5% हिस्सेदारी के बराबर है. उन्होंने ये शेयर 3.44 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे थे, यानी उनका कुल निवेश 2.18 करोड़ रुपये का था.
अब नमिता 12,68,600 शेयर बेचने की योजना बना रही हैं. कंपनी 960-1,008 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ लाने की तैयारी कर चुकी है. अगर ये शेयर ऊपरी बैंड पर बिकते हैं, जोकि आमतौर पर होता ही है, तो नमिता को 29,300 प्रतिशत या 293 गुना मुनाफा होगा.
पूरे शेयर नहीं बेच रहीं नमिता थापर
आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेचकर कुछ लोड घटाना चाहती हैं, मगर फिर भी उनके पास काफी शेयर बच जाएंगे. जो लागत थी और उस लागत पर जो रिटर्न मिलना चाहिए था, वह तो निकल ही गई और उससे भी कहीं ज्यादा पैसा जेब में आ जाएगा. आईपीओ में शेयर बेचने के बाद भी नमिता थापर के पास 50,71,200 शेयर रहेंगे, जिनकी कीमत लगभग 511.18 करोड़ रुपये होगी. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ 5 जुलाई, 2024 को बंद हो जाएगा.
इस आईपीओ में BC Investments IV, जो एमक्योर फार्मा में 13.07% हिस्सेदारी रखता है, सबसे बड़ा हिस्सा बेच रहा है. यह कंपनी 72,34,085 शेयर बेचकर अपने निवेश पर 3.63 गुना मुनाफा कमाएगी. इस प्रकार, नमिता थापर और अन्य प्रमोटरों के लिए यह आईपीओ काफी लाभकारी साबित होने वाला है.
Tags: Business news, Investment and return, Share market
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 16:01 IST