Budget 2024: इस वित्त मंत्री के नाम है सबसे छोटा बजट पेश करने का रिकॉर्ड, जानिए किसकी थी सरकार

नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र सोमवार (22 जुलाई) से शुरू हो गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज यानी 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने वाली हैं. बजट पेश करते ही वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. क्या आप जानते हैं कि भारतीय इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम पर है? अगर नहीं, तो इस खबर जरिए हम इस बारे में बताएंगे.

निर्मला सीतारमण की ओर से साल 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, देश का सबसे छोटे बजट भाषण की बात करें तो यह रिकॉर्ड हीरूभाई मुलजीभाई पटेल (Hirubhai Muljibhai patel) के नाम है. यह अंतरिम बजट भाषण महज 800 शब्दों का था. इसे 1977 में तत्कालीन वित्त मंत्री हीरूभाई मुलजीभाई पटेल ने पेश किया था. उस समय प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई थे, जो भारत के पहले गैर-कांग्रेसी सरकार की अगुवाई कर रहे थे. हालांकि, सबसे छोटे पूर्ण बजट भाषण की बात करें तो यह वाई बी चह्वाण का था, जो केवल 9300 शब्दों का था.

लोकसभा में 20 घंटे से ज्यादा हो सकती है बजट-2024 पर चर्चा
बता दें कि लोकसभा में बजट पर बुधवार (23 जुलाई) से चर्चा शुरू होगी. लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में बजट पर चर्चा के लिए समय आवंटित कर दिया गया है. बजट पर चर्चा के लिए लोकसभा में 20 घंटे का समय रखा गया है. हालांकि, वक्ताओं की संख्या और राजनीतिक दलों के आग्रह को देखते हुए इस आवंटित समय में बढ़ोतरी की भी संभावना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब सदन में 30 जुलाई को दे सकती हैं.

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 08:48 IST

Source link