SHSB Recruitment 2024: क्या आपको मेडिकल फील्ड में अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश है? दरअसल बिहार में आयुष डॉक्टर्स की बड़ी भर्ती चल रही है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (SHSB) ने आयुर्वेद, होमियोपैथिक, यूनानी आयुष डॉक्टर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. वहीं, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2024 शाम 6 बजे तक है.
इन पदों पर होंगी भर्तियां-
दरअसल आयुष डॉक्टर की यह वैकेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग केंद्र के लिए है. आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक) के लिए 1411 वैकेंसी है. जबकि आयुष चिकित्सक (होमियोपैथिक) के 139 पदों पर भर्ती होंगी. इसके अलावा आयुष चिकित्सक (यूनानी) के 502 पद भरे जाएंगे. इस तरह कुल 2619 पर भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
SBI, सुप्रीम कोर्ट समेत इन विभागों में नौकरी का मौका, यहां देखें नोटिफिकेशन और अन्य डिटेल्स
इन पदों के लिए क्या-क्या जरूरी हैं?
बताते चलें कि बिहार आयुष डॉक्टर की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस डिग्री (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एंड सर्जरी), बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होमियोपैथी मेडिसीन एंड सर्जरी), बीयूएमएस (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसीन एंड सर्जरी) की डिग्री होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट में निकली इतने पदों पर भर्ती, सिर्फ ये कैंडिडेट्स ही कर सकते हैं आवेदन
ईन्टर्नशिप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और बिहार स्टेट आयुर्वेदिक एंड यूनानी मेडिकल काउंसिल…
इसके अलावा ईन्टर्नशिप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और बिहार स्टेट आयुर्वेदिक एंड यूनानी मेडिकल काउंसिल/बिहार स्टेट होमियोपैथिक मेडिकल काउंसिल पटना में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ESIC मे भर्ती के लिए 10 से 17 दिसंबर तक होंगे वॉक इन इंटरव्यू, जानें कौन हो सकता है शामिल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI