Rising Rajasthan Investors Meet: जिले में 1569.64 करोड़ का होगा नया इन्वेस्टमेंट, 4744 लोगों को मिलेगा रोजगार!

सिरोही. राजस्थान में नए निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन को लेकर 9 दिसम्बर को होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट को लेकर जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ. जिले में इस बार 1569.64 करोड़ का नया इन्वेस्टमेंट होगा. मावल स्थित रिसोर्ट में हुए जिला स्तरीय समारोह में 80 एमओयू साइन हुए. जिले में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट ग्लोबल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ की लागत से मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में किया जाएगा. 50 एकड़ में बनने जा रहे इस अस्पताल का काम दो साल में पूरा होगा.

इसके अलावा सेक्टर वाइज बात करें तो सबसे ज्यादा टूरिज्म सेक्टर में 453.34 करोड़, मेडिकल एंड हेल्थकेयर सेक्टर में 333 करोड़, आयरन एंड स्टील सेक्टर में 252.5 करोड़, रिन्यूएबल एंड नॉन रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 154.2 करोड़ और रियल स्टेट में 100 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा. इस नए निवेश से जिले में करीब 4 हजार 744 लोगों को रोजगार मिलेगा.

उद्यमियों ने बताई समस्याएं
मावल स्थित रिसोर्ट में हुए सम्मेलन में उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई और पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रभारी सचिव पूनम की उपस्थिति में समिट में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के साथ एमओयू एक्सचेंज किया गया. इस दौरान आबू मार्बल एसोसिएशन, आबू चेम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, लघु उद्योग भारती और मावल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री को बिजली सरचार्ज, बिजली आपूर्ति, औद्योगिक क्षेत्र में विकास, जिला उद्योग केंद्र आबूरोड में खुलवाने, उप जिला अस्पताल नेशनल हाइवे पर बनवाने की मांग उठाई. जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया.

प्रदेश में युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
जिला प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने बताया कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार एवं प्रत्येक जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए राइजिंग राजस्थान के माध्यम से शानदार कदम उठाया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विभिन्न मंत्रियों ने विभिन्न देशों की यात्रा कर उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित ​किया है. जिसके सकारात्मक परिणाम आएंगे. नए निवेश और इकाइयां स्थापित होने से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

Tags: Business news, Local18, Rajasthan news, Sirohi news

Source link