Free Fire Max: अगर आप फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो इस गेम के कुछ शानदार गेमर्स के बारे में जरूर जानते होंगे. फ्री फायर मैक्स के कुछ शानदार गेमर्स में से एक गेमर का नाम एसएक सबिर बॉस (SK Sabir Boss) है. सबिर बॉस फ्री फायर मैक्स की भारतीय कम्यूनिटी का एक बड़ा हिस्सा हैं. सबिर बॉस एक गेमर भी हैं और लोकप्रिय यूट्यूबर भी हैं, जो फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स से जुड़े गेमिंग कंटेंट बनाते हैं.
फ्री फायर मैक्स का इंडियन मास्टर
भारत के बहुत सारे गेमर्स SK Sabir Boss का फ्री फायर मैक्स लेवल, फ्री फायर मैक्स में उनका स्टैट्स, यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या और उनकी मंथली और एनुअली कमाई के बारे में जानना चाहते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स के इस बड़े भारतीय गेमर से जुड़े इन तमाम सवालों का जवाब देते हैं.
- SK Sabir Boss की Free Fire Max ID: 55479535
- SK Sabir Boss इस वक्त फ्री फायर मैक्स के 91वें लेवल पर हैं.
- SK Sabir Boss इस वक्त SSG Kingdom नाम की गिल्ड के लीडर हैं.
- भारत के इस लोकप्रिय गेमर का IGN भी SK Sabir Boss है.
यूट्यूब पर बनाया बड़ा नाम
SK Sabir Boss भारत के सबसे लोकप्रिय गेमिंग यूट्यूबर्स में से एक हैं. वह खास तौर पर फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स गेम पर ही फोकस करते हैं और इससे जुड़े खास गेमिंग कंटेंट को डालते हैं. उनके मनोरंजक गेमप्ले, हास्यपूर्ण कमेंट्री और दमदार गेमिंग स्किल्स ने भारत समेत पूरी दुनिया के लाखों फैन्स का दिल जीत लिया है.
- SK Sabir Boss ने अपने चैनल की शुरुआत 13 अप्रैल 2017 को की थी.
- उनका यूट्यूब चैनल 2024 यानी 7 साल बाद भी एक्टिव है और वह निरंतर अंतराल पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं.
- उन्होंने अभी तक यूट्यूब पर 1,042 वीडियो पोस्ट की है.
- उनके यू्ट्यूब चैनल पर अभी तक 5.78 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
- उनके यूट्यूब चैनल पर अभी तक 392.61 मिलियन व्यूज़ आ चुके हैं.
- उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दो साल पहले लाइव स्ट्रीमिंग करना बंद कर दिया है.
मंथली और एनुअली कमाई
- SK Sabir Boss एक महीने में औसतन 3200 डॉलर्स से लेकर 51,000 डॉलर्स तक यानी 2 लाख 67 हजार रुपये से लेकर 42 लाख 87 हजार रुपये तक कमाते हैं.
- SK Sabir Boss एक साल में 38400 डॉलर्स से लेकर 6,14,000 डॉलर्स यानी करीब 32 लाख 15 हजार रुपये से लेकर 5 करोड़ 14 लाख रुपये तक कमाते हैं.
हम आपको बता दें कि SK Sabir Boss की मासिक और सालाना कमाई के बारे में ये आंकड़ें सोशल ब्लेड (Social Blade) के अनुसार है. हम इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं कररते हैं.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max में OB45 Update आने के बाद टॉप-5 Emotes, जो आपकी गेमिंग को बना देंगे मजेदार