Smartphones Under 15K: नए साल के मौके पर अगर आप अपने लिए या किसी दोस्त को गिफ्ट करने के लिए बजट स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो कई ऑप्शन मौजूद हैं. सैमसंग, रिलयमी और नथिंग आदि कंपनियां बजट सेगमेंट में कई फोन पेश करती हैं. इन फोन्स में काम के सभी जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं और जेब भी ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ती. आज हम आपको 15000 रुपये की रेंज में मौजूद अलग-अलग कंपनियों के फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Samsung Galaxy M35 5G
इस फोन में 1080 x 2340 रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसकी प्रोटेक्शन के लिए यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से लैस है. यह फोन Exynos 138 प्रोसेसर के साथ आता है. कंपनी इसमें 4 जनरेशन एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट देगी. इसमें 50MP का मेन वाइड एंगल कैमरा है. इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 14,999 रुपये है. इस पर कैशबैक और नो कॉस्ट EMI के ऑफर मिल रहे हैं.
CMF BY NOTHING Phone 1 5G
इस फोन में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसके रियर में 50MP का मेन सेंसर और एक पोर्टेट सेंसर लगा हुआ है. सेल्फी के लिए यह 16MP कैमरा के साथ आता है. इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. प्रोसेसर की बात करें तो यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5G से लैस है. अमेजन पर इसका 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,325 रुपये में मिल रहा है. इस पर आप बैंक ऑफर और नो कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकते हैं.
Vivo T3x 5G
वीवो का यह स्मार्टफोन 6.72 के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. इसके रियर में 50MP + 2MP सेंसर लगे हैं, जबकि सेल्फी के दीवानों के लिए इसे 8MP फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है. इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है. अमेजन पर इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 14,449 है. इस पर भी बैंक ऑफर और दूसरी डील का फायदा उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Electric Kettle Under 1000: किफायती दामों में मिल रही हैं ये केटल, सर्दियों में मौज कर देगी