‘आरआरआर’- ‘दृश्यम 2’ के बीच चुपके से आई 1 मूवी, एक्टर रातोंरात बन गया स्टार, सबको पछाड़ जीता नेशनल अवॉर्ड

03

‘कांतारा’ का ओरिजिनल वर्जन 30 सितंबर 2022 को कन्नड़ में रिलीज हुआ था. इसे फिर हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तुलु भाषाओं में डब किया गया. हिंदी वर्जन 14 अक्टूबर 2022 को और तुलु वर्जन 2 दिसंबर 2022 को रिलीज हुआ. इस फिल्म ने न केवल साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने का खिताब जीता, बल्कि ऋषभ शेट्टी ने अपने अपने शानदार अभिनय से 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी जीता. यह उपलब्धि पूरे देश में उनकी तारीफ की वजह बनी. (फोटो साभार: Instagram@rishabshettyofficial)

Source link

Leave a Comment