नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने इस समय पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. रोजाना नए रिकार्ड रचती इस फिल्म का नाम आज हर शख्स की जुबान पर है. ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कहानी, एक्शन और अल्लू अर्जुन की एक्टिंग के अलावा एक खास बात जो सबका ध्यान खींचती है, वह है बेहद शानदार और गजब का कैमरा वर्क. बेहतरीन फ्रेम ने अल्लू अर्जुन के जादू को ऑडियंस के दिलो-दिमाग पर छाने में बहुत मदद की. आखिर वो कौन शख्स था जिसने कैमरे के पीछ ये जादू रचा. इस बेहद शानदार कैमरावर्क के पीछे जिस शख्स का हाथ है वो हैं पौलैंड मूल के कैमरामैन मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेक.
मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेक की कैसे हुई भारतीय सिनेमा में एंट्री?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म डायरेक्टर विक्रम कुमार अपनी एक फिल्म के लिए पोलैंड शूटिंग करने पहुंचे तो उन्होंने मिरोस्लाव का काम देखा, जिससे वो बहुत प्रभावित हुए और उन्हें फिल्म ‘गैंग लीडर’ में काम करने का मौका दिया. इसके बाद पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने मिरोस्लाव के सामने काम करने का प्रस्ताव रखा. फिर मिरोस्लाव ने अपने शानदार काम से इतिहास ही रच दिया. सुकुमार ने उन्हें पुष्पा सीरिज की दोनों फिल्मों में काम दिया. मिरोस्लाव भारत में काम करने से पहले पोलैंड में अपने काम का लोहा मनवा चुके हैं. उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में ‘बोटोक्स’, ‘Plagi Breslau’ और ‘पिटबुक: न्यूज ऑर्डर’ शामिल हैं.
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में विदेशी कैमरामैन का दबदबा
आज तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कई विदेशी कैमरामैन काम कर रहे हैं. एक डायरेक्टर के मुताबिक, विदेशी कैमरामैन ने तेलुगू फिल्मो में काम को एक नया एंगल दिया है. तेलुगू और साउथ की अन्य फिल्मों के आज दुनिया भर में आडियंस हैं और इसके साथ ही बढ़ रही है इन फिल्मो से आडियंस की उम्मीद. यही वो वजह है, जिसकी चलते विदेशी कैमरामैन इस फिल्मों और स्टार्स की वल्ड क्लास डिमांड को पूरा कर रहे हैं. गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 632.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 18:34 IST