नई दिल्ली: फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर के बाद मेकर्स ने इसके हिट गानों से दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखा है. देश ने ‘पुष्पा पुष्पा’ गाने में पुष्पराज का गुस्सा देखा, ‘अंगारों’ गाने में श्रीवल्ली का जादू चला और ‘किसिक’ गाने ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया. अब वक्त आ गया है पुष्पराज और श्रीवल्ली के रोमांस को देखने का, क्योंकि इस साल की सबसे बड़ी फिल्म का ‘पीलिंग्स’ सॉन्ग रिलीज हो गया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ के मेकर्स ने पीलिंग्स सॉन्ग को रिलीज कर दिया है, जो कुछ मिनटों के अंदर वायरल हो गया. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी से सजा यह गाना इस साल का पावरफुल और जबरदस्त ब्लॉकबस्टर है. पुष्पराज और श्रीवल्ली अपनी शानदार केमिस्ट्री और धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर आग लगा रहे हैं. इस गाने ने फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है.
गाना ‘पीलिंग्स’ लोगों का दिल जीत रहा है. एक यूजर लिखता है, ‘विंटेज अल्लू अर्जुन की हुई वापसी.’ दूसरा यूजर को गाना सुनने के बाद ‘पुष्पा’ की पुरानी फीलिंग्स का एहसास हुआ. तीसरा यूजर कहता है, ‘आखिरकार रश्मिका और अल्लू अर्जुन ने साथ में डांस किया.’ चौथा यूजर कहता है, ‘असली वाइब तो यहां से है. लीरिक्स में प्यार झलक रहा है. खूबसूरत और दिल छूने वाली पंक्तियां.’ ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने इसमें अहम रोल निभाया है. इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 20:19 IST