‘पुष्पा 2’ का पटना में हुआ धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, फिर बिहार के लोगों से अल्लू अर्जुन को क्यों मांगनी पड़ी माफी?

नई दिल्ली.  साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर बीते रविवार को पटना के गांधी मैदान में लॉन्‍च हुआ. इस दौरान फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका के फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा.अल्लू अर्जुन कहते दिखे ‘पटना वासियों के प्यार के आगे पुष्पा झुकेगा’. वहीं, रश्मिका मंदाना का भोजपुरी में बात करते हुए वीडियो सामने आया है.

फैंस से मिलने वाले प्यार के बीच अल्लू अर्जुन ने बिहार के लोगों से माफी मांगी है.  साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फैंस को संबोधित करते हुए कहते हैं, पुष्पा कभी झुकता नहीं है, लेकिन आज आपके प्यार के सामने झुकेगा. मेरी हिंदी कुछ खास अच्छी नहीं है, इसके लिए मै आपसे माफी मांगता हूं. मुझे माफ करिएगा, मुझे माफ करेंगे ना.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 07:40 IST

Source link