अल्लू अर्जुन को 10 साल के बेटे ने किया भावुक, पुष्पा 2 पर लिखा खास नोट- रिजल्ट जो भी हो, आप मेरे हीरो

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन के फैंस दुनिया भर में हैं लेकिन उनके सबसे बड़े फैन उनके बेटे अयान हैं. 10 साल के अयान ने अपने पापा अल्लू अर्जुन के लिए एक खास नोट लिखा है. खास बात ये है कि उन्होंने ये खुद लिखा है, जिसको एक्टर ने शेयर किया है. एक्टर के 10 साल के बेटे ने इस की मोस्टअवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल की रिलीज से पहले हार्ट टचिंग नोट शेयर कर ‘पुष्पाराज’ को भावुक कर दिया. अयान ने अपने पापा पर बेहद गर्व व्यक्त किया और उन्हें अपना ‘हीरो और आदर्श’ बताते हुए कह डाला कि वो ही उनके नंबर 1 फैन हैं.

अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे के खास नोट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. 10 साल के बेटे द्वारा लिखा ये नोट उनके लिए काफी खास है. इस नोट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.

आज ग्रेट एक्टर की फिल्म आ रही है…
नोट में लिखा है, ‘डियर पापा, मैं इस नोट को लिख रहा हूं, आपको यह बताने के लिए कि मैं कितना प्राउड फील कर रहा हूं. आपके सक्सेस हार्ड वर्क, पैशन और डेडिकेशन के लिए. जब मैं आपको नंबर 1 पर देखता हूं तो लगता है मैं दुनिया में टॉप पर हूं. आज स्पेशल डे है क्योंकि आज ग्रेट एक्टर की फिल्म आ रही है. मैं समझता हूं अभी आपके अंदर मिक्स इमोशन्स हैं. लेकिन मैं आपको बता दूं कि पुष्पा सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि एक्टिंग को लेकर जो आपका पैशन और लव है उसका रिफ्लेक्शन है. मैं आपको और आपके प्यार को बेस्ट ऑफ लक कहना चाहता हूं.

अल्लू अर्जुन ने ये नोट शेयर किया है.

यूनिवर्स में बहुत फैंस हैं लेकिन मैं नंबर 1 फैन रहूंगा
अल्लू अर्जुन के बेटे ने आगे लिखा, ‘रिजल्ट जो भी आए, आप हमेशा मेरे हीरो रहोगे और आइडल भी. आपके यूनिवर्स में बहुत फैंस हैं, लेकिन मैं फिर भी आपका नंबर 1 फैन रहूंगा. एक प्राउड बेटे द्वारा लिखा ये नोट अपने टॉप आइडल के लिए.’

अल्लू बोले खुशनसीब हूं
अल्लू ने इस नोट को शेयर कर लिखा, ‘मेरे बेटे अयान के प्यार ने मेरा दिल छू लिया. ये मेरे लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं. मैं खुशनसीब हूं जो मुझे ऐसा प्यार मिला.’

तीन सालों से सीक्वल का है इंतजार
‘पुष्पा 2’ को लेकर एक्साइटमेंट तीन साल से बना हुआ है, फैंस को ‘पुष्पा: द राइज़’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है. यह फिल्म एक कुली पुष्पा राज की यात्रा का वर्णन करती है, जो लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल हो जाता है. रश्मिका मंदाना अल्लू अर्जुन की ऑनस्क्रीन पत्नी, श्रीवल्ली की भूमिका निभाने के लिए लौटीं हैं. स्टार कलाकारों में फहद फासिल, जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है.

Tags: Allu Arjun

Source link

Leave a Comment