नई दिल्ली. सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर रही है. देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में फिल्म का डंका बज रहा है. सिर्फ तीन दिनों में ही फिल्म ने 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था. अब ‘देवरा: पार्ट 1’ ने कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चलिए आपको बताते हैं कि दुनियाभर में जूनियर एनटीआर की मूवी कितना कलेक्शन कर चुकी है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक्स हैंडल पर ‘देवरा: पार्ट 1’ के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. उनके मुताबिक 10वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने दुनियाभर में 15.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह ‘देवरा: पार्ट 1’ 400 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. मनोबाला विजयबालन के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 404.61 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
(फोटो साभार: X@ManobalaV)
‘देवरा: पार्ट 1’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन (रुपये में)
पहला दिन- 154.36 करोड़
दूसरा दिन – 61.24 करोड़
तीसरा दिन – 63.51 करोड़
चौथा दिन- 24.70 करोड़
पांचवां दिन – 19.16 करोड़
छठवां दिन – 30.27 करोड़
सातवां दिन- 12.65 करोड़
आठवां दिन- 9.59 करोड़
नौवां दिन – 13.23 करोड़
दसवां दिन- 15.90 करोड़
टोटल- 404.61 करोड़
देशभर में फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ‘देवरा: पार्ट 1’ की कमाई में भी उछाल आया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने पहले हफ्ते 215.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, 8वें दिन 6 करोड़, 9वें दिन 9.25 करोड़ की कमाई की. रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई. 10वें दिन ‘देवरा: पार्ट 1’ ने 12.25 करोड़ रुपये का बिजेनस किया. इस तरह फिल्म अब तक देशभर में 243.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
विलेन बन सैफ ने दी जूनियर एनटीआर को टक्कर
गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: पार्ट 1’ में सैफ अली खान ने विलेन का रोल निभाया है. वहीं, जाह्नवी कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं. इसके अलावा प्रकाश राज, श्रीकांत मेका और श्रुति मराठे जैसे सितारे भी ‘देवरा: पार्ट 1’ में अहम किरदारों मे नजर आते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन कोराताला शिवा ने किया है.
Tags: Box Office Collection, Entertainment news., Jr NTR, Saif ali khan, South cinema News
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 11:31 IST