अल्लू अर्जुन की फिल्म के विलेन को ऑफर हुई थी ‘कुली’? मजबूरी में किया रिजेक्ट, रजनीकांत की फिल्म को क्यों कहा- No

नई दिल्ली. मलयालम स्टार फहद फाजिल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ में उनकी खलनायकी को खूब पसंद किया गया. इन दिनों फहद फाजिल ‘वेट्टैयन’ फिल्म में बिजी हैं, जिसमें रजनीकांत लीड रोल निभा रहे हैं. इस बीच खबर आई कि फहद ने रजनीकांत की एक और फिल्म साइन की है, जिसका टाइटल है ‘कुली’. अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है.

फहद फाजिल इन दिनों चेन्नई में रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ के लिए डबिंग कर रहे हैं. मूवी का डायरेक्शन टीजे ज्ञानवेल ने किया है. डबिंग के दौरान की फहद फाजिल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई हैं. इस बीच पता चला कि फहद को रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

फहद फाजिल को ऑफर हुई थी ‘कुली’?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने बताया कि फहद फाजिल को रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ऑफर हुई थी, लेकिन मजबूरी में उन्हें मना करना पड़ा. सोर्स ने बताया कि फहद को वास्तव में कुली के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश एक्टर के कई प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में थे. इस वजह से वह अपनी हामी नहीं भर पाए थे. यह फहद फाजिल के फैंस के लिए निराश करने वाली खबर होगी, क्योंकि हाल ही में कई तमिल फिल्मों में उनके किरदारों को खूब सराहा गया है.



Source link