बॉक्स ऑफिस पर थमने लगी GOAT की रफ्तार, डबल से सिंगल डिजिट में सिमटी कमाई, जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन

नई दिल्ली. सुपरस्टार थलापति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो चुका है. 5 सितंबर को एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ओपनिंग डे पर मूवी ने जबरदस्त कलेक्शन किया था. सिर्फ 3 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी. वैसे फर्स्ट वीकेंड के बाद GOAT की कमाई में लगातार गिरावट आई है. अब फिल्म की कमाई डबल से सिंगल डिजिट में सिमट गई है. चलिए आपको बताते हैं कि पिछले 8 दिनों में फिल्म ने देशभर में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, थलापति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने 8वें दिन यानी गुरुवार को देशभर में 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 44 करोड़, दूसरे दिन 25.5 करोड़, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 34 करोड़, पांचवें दिन 14.75 करोड़, छठवें दिन 11 और सातवें दिन 8.5 करोड़ की कमाई हुई थी. इस तरह फिल्म की 8 दिनों में भारत में 177.75 करोड़ रुपये की टोटल कमाई हो चुकी है.



Source link