Devara के दूसरे गाने की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, पोस्टर में दिखा Jr NTR और जाह्नवी कपूर का रोमांटिक अंदाज

नई दिल्ली. जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मूवी अगले महीने सितंबर में सिनेमाघरों मे दस्तक देगी. ‘देवरा’ को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही नए पोस्टर की झलक भी दिखाई है.

शुक्रवार को जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘देवरा’ फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह जूनियर एनटीआर के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. दोनों एक-दूसरे की आंखों में बड़े प्यार से देख रहे हैं. इस पोस्टर की झलक दिखाते हुए जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में बताया कि ‘देवरा’ का दूसरा गाना 5 अगस्त, 2024 को रिलीज होगा.

‘देवरा’ का पहला गाना हुआ हिट
इससे पहले ‘देवरा’ का पहला गाना फियर सॉन्ग रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. प्रोड्यूसर नागा वामसी ने दावा किया था कि यह गाना रजनीकांत की ‘जेलर’ के हिट ट्रैक ‘हुकुम’ से ज्यादा पॉपुलर होगा, जिसे अनिरुद्ध रविंदर ने अपने म्यूजिक से सजाया है. जैसा कि उन्होंने कहा था, रिलीज के बाद ‘फियर सॉन्ग’ जबरदस्त हिट हुआ. लोगों ने देवरा के गाने पर खूब प्यार लुटाया.



Source link