बॉक्स ऑफिस पर ‘कंगुवा’ पस्त, 4 दिनों में ही खराब हुई 350 करोड़ी फिल्म की हालत, कलेक्शन जान छूट जाएगी हंसी

नई दिल्ली. तमिल सुपरस्टार सूर्या की फैंटेसी एक्शन फिल्म ‘कंगुवा’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत बहुत खराब है. इस मूवी को ऑडियंस से निगेटिव रिव्यूज मिले हैं और इसका असर फिल्म की कमाई में साफ नजर आ रहा है. जैसे-तैसे मूवी 4 दिनों में देशभर में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है. रिलीज के दिन ‘कंगुवा’ ने डबल डिजिट में बिजनेस किया था. दूसरे दिन से फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में सिमट गई. जानिए ‘कंगुवा’ ने देशभर में अब तक कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ऑडियंस को इम्प्रेस कर पाने में फेल हो गई है. इसकी कहानी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कंगुवा’ ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म की 9.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तीसरे दिन मूवी ने 9.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

50 करोड़ के पार हुई ‘कंगुवा’
चौथे दिन यानी शुक्रवार को ‘कंगुवा’ की कमाई में थोड़ा उछाल आया है. फिल्म ने 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. इस तरह सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने देशभर में ओपनिंग वीकेंड पर 53.85 करोड़ की कमाई कर ली है. वैसे बजट के हिसाब से फिल्म की बहुत कम कमाई हुई है. अगर इसी तरह कलेक्शन होता रहा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपनी लागत भी नहीं वसूल कर पाएगी.

8.2 रेटिंग वाली BLOCKBUSTER फिल्म, जिसने जीते थे 22 अवॉर्ड, मूवी देखने के लिए नहीं करना पड़ेगा 1 रुपये भी खर्च

350 करोड़ की लागत में बनी है ‘कंगुवा’
सूर्या की ‘कंगुवा’ भारी-भरकम बजट में बनी है. इसे बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. 350 करोड़ रुपये की लागत में फिल्म बनकर तैयार हुई है. ‘कंगुवा’ की शूटिंग 7 अलग-अलग देशों में हुई है. मेकर्स ने एक्शन और सिनेमैटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स की मदद ली है. इसका डायरेक्शन शिवा ने किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है.

10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म
यह मूवी दुनियाभर में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसे तमिल के साथ-साथ कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल ने खलनायक का किरदार निभाया है. वहीं, दिशा पाटनी भी फिल्म का हिस्सा हैं.

Tags: Actor Suriya, Bobby Deol, Entertainment news., South cinema News, Tamil Film

Source link