पोस्टपोन हो गई Kanguva, इस सुपरस्टार की फिल्म का रास्ता हुआ साफ, Suriya ने बताया क्यों लिया ये फैसला

नई दिल्ली. साउथ सिनेमा सुपरस्टार सूर्या (Suriya) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ Kanguva को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. यह मूवी 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स इसकी रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला किया है, क्योंकि उसी दिन रजनीकांत (Rajinikanth) की Vettaiyan फिल्म भी रिलीज हो रही है. सूर्या ने खुद कंफर्म किया है कि उनकी ‘कंगुवा’ को रजनीकांत की फिल्म से क्लैश नहीं होगी और यह फैसला थलाइवा के सम्मान में लिया गया है.

सूर्या ने भाई कार्ति की फिल्म Meiyazhagan के ऑडियो लॉन्च के दौरान कहा कि उनकी फिल्म ‘कंगुवा’ पोस्टपोन होगी. हालांकि, अगली रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. न्यूज 18 इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट में सूर्या ने कहा, ‘ढाई साल से ज्यादा समय तक 1000 से ज्यादा लोगों ने तमिल सिनेमा में एक स्पेशल फिल्म कंगुवा देने के लिए दिन-रात मेहनत की है. शिवा के साथ पूरी कास्ट एंड क्रू ने भी ढाई साल तक हर परिस्थिति में बहुत मेहनत की है. मेरा विश्वास है कि हम सबकी कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. मुझे यकीन है कि ऑडियंस से फिल्म को प्यार और सम्मान मिलेगा.’



Source link