Kanguva Trailer Out: बॉबी देओल ने सूर्या को दी कांटे की टक्कर, एक्शन-रोमांच से भरपूर है ‘कंगुवा’ का ट्रेलर

नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की तमिल ‘कंगुवा’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया. आज यानी सोमवार को मेकर्स ने ‘कंगुवा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर है.

‘कंगुवा’ के ट्रेलर में सूर्या एक शूरवीर योद्धा के रोल में नजर आ रहे हैं, जो किसी से नहीं डरता है और अपने लोगों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. वहीं, बॉबी देओल फिल्म में खलनायक के रोल में दिखे. उनका लुक काफी भयायक और डरावना है. ट्रेलर में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. ट्रेलर से साफ जाहिर हो गया है कि फिल्म का वीएफएक्स कमाल का होगा. ‘कंगुवा’ का 2.36 सेकेंड का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है.

यहां पर देखिए कंगुवा फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर

350 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
कंगुवा’ साल 2024 की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है. मूवी को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. जानकारी के मुताबिक, ‘कंगुवा’ की मेकिंग पर 350 करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च हुआ है. फिल्म की शूटिंग कई अलग-अलग देशों में हुई है. मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमैटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है. इसमें जबरदस्त वॉर सीक्वेंस देखने को मिलेगा.

अक्टूबर में इस दिन रिलीज होगी ‘कंगुवा’
बताते चलें कि ‘कंगुवा’ में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, नट्टी नटराजन, केएस रविकुमार और कोवई सरला जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस मूवी से दिशा पाटनी तमिल फिल्म इडंस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों हिंदी और तमिल के साथ-साथ अन्य कई साउथ भाषाओं में दस्तक देगी.

Tags: Actor Suriya, Bobby Deol, Entertainment news., South cinema News

Source link