केरल हाईकोर्ट से नहीं मिली अग्रिम जमानत, फरार हुए एक्टर सिद्दीकी, दो घरों में हुई तलाशी, मोबाइल भी स्विच ऑफ

मुंबई. हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद कई मलयालम एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के खिलाफ जांच चल रही है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. इस बीच एक्टर सिद्दीकी लापता हो गए हैं. केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार यानी आज उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया. सिद्दीकी के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने बलात्कार के मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले की जांच कर रही केरल पुलिस की टीम सिद्दीकी की तलाश में उनके घरों पर पहुंची लेकिन वह वहां नहीं मिले.

सिद्दीकी जो दो मोबाइल यूज कर रहे हैं, वो भी स्विच ऑफ पड़े हैं. देश के सभी एग्जिट प्वाइंट खासकर हवाई अड्डों पर लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है. सिद्दीकी को आखिरी बार शनिवार को सार्वजनिक रूप से देखा गया था. वह दिवंगत कवियूर पोन्नम्मा के अंतिम में शामिल हुए.

’18 साल की थी, वो बेटी कहता था और…’ मलयालम एक्ट्रेस ने तमिल डायरेक्टर पर लगाए यौन शोषण के आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस ने मामला एक अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसने उन पर 2016 में तिरुवनंतपुरम के एक सरकारी होटल में बलात्कार करने का आरोप लगाया था.

एक्ट्रेस ने इमेल कर दर्ज करवाई थी शिकायत

एक्ट्रेस शुरू में पुलिस से शिकायत करने में झिझक रही थी. बाद में केरल के पुलिस प्रमुख को ईमेल करके आरोप लगाया कि तमिल फिल्म में भूमिका के बदले में यौन संबंधों बनाने से इनकार करने पर सिद्दीकी ने उसके साथ बलात्कार किया. जब यह खुलासा हुआ, तो हाल ही में एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव चुने गए सिद्दीकी ने पद छोड़ दिया. इसके बाद अध्यक्ष मोहनलाल की अध्यक्षता वाली पूरी समिति ने भी इस्तीफा दे दिया.

सिद्दीकी ने एक्ट्रेस पर लगाया था परेशान करने आरोप

हेमा समिति की रिपोर्ट आने के बाद सिद्दीकी ने कोर्ट में कहा था कि यह एक्ट्रेस 2019 से सोशल मीडिया पर बार-बार यह दावा करके उन्हें परेशान कर रही है कि उन्होंने 2016 में एक थिएटर में उनके साथ यौन दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी.

Tags: South Film Industry

Source link