AMMA से इस्तीफे के बाद मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, शोषण के खुलासों के बीच लगाई गुहार- ‘हर किसी पर आरोप मत लगाओ’

Mohanlal on MeToo Allegations In Malayalam Cinema : जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने मलयालम सिनेमा में एक्ट्रेसेज की खराब स्थिति की ओर ध्यान दिलाया, तो तमाम एक्ट्रेस सामने आकर अपने साथ हुए यौन शोषण पर खुलकर बात करने लगीं. मॉलीवुड में यौन शोषण के आरोपों के बीच सुपरस्टार मोहनलाल ने AMMA के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अब महिला कलाकारों के शोषण पर अपनी चुप्पी तोड़ी और दुख जताते हुए कहा कि इंडस्ट्री को तबाह मत करो और हर किसी पर आरोप मत मढ़ो.

Source link