Murder Case: कन्नड़ एक्टर दर्शन को जेल में मिल रहा VIP ट्रीटमेंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चौंकाने वाली तस्वीर

नई दिल्ली. मर्डर केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा बेंगलुरु के परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद हैं. जेल से एक्टर की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. वायरल तस्वीर को देखकर मृतक रेणुकास्वामी के पिता ने जांच की मांग की है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक रेणुकास्वामी के पिता शिवा गौड़ा ने राज्य सरकार से दर्शन के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘जब दर्शन ने घर के बने खाने की मांग की, तो अनुमति नहीं दी गई. हमें पुलिस और न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. मैं बिल्कुल हैरान हूं कि ऐसा कैसे हो गया. यह चौंकाने वाली खबर है. मैं सरकार से जांच करके कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.’ रिपोर्ट के अनुसार वायरल तस्वीर को जेल डिपार्टमेंट ने अपने संज्ञान में लिया है और साथ ही शीर्ष अधिकारियों को तलब किया है.

जेल से वायरल हुई दर्शन की तस्वीर
फोटो में दर्शन जेल के अंदर पार्क में नजर आ रहे हैं. वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उनके हाथ में एक मग है और दूसरे हाथ में वह सिगरेट पकड़े हुए दिख रहे हैं. फोटो में उनके साथ कुछ उपद्रवी कैदी भी नजर आ रहे हैं. दर्शन के पास बैठे दिख रहे लोगों में से (ब्लैक शर्ट में) कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विल्सन गार्डन नागा है.

जेल से वायरल हुई एक्टर दर्शन की ये तस्वीर.

क्या है पूरा मामला?
कुछ दिनों पहले कन्नड़ एक्टर दर्शन को रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 33 वर्षीय ऑटो चालक रेणुकास्वामी का शव 9 जून को बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर के पास पाया गया था. पुलिस के अनुसार, दर्शन के कहने पर रेणुकास्वामी को किडनैप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. बताया गया कि रेणुकास्वामी ने पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, जिसकी वजह से दर्शन ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.

Tags: Entertainment news., Murder case, South cinema, South cinema News

Source link