‘ये बिल्कुल वाहियात है’, सामंथा संग तलाक पर के सुरेखा के दावों पर तिलमिलाए नागा चैतन्य, नागार्जुन भी भड़के

नई दिल्ली. तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा के चौंकाने वाले दावों के खिलाफ सामंथा रुथ प्रभु के कड़े बयान के बाद, नागा चैतन्य ने अब अपने परिवार और निजी जीवन का बचाव करते हुए बात की है. ये विवाद तब शुरू हुआ जब के सुरेखा ने आरोप लगाया कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के लिए बीआरएस अध्यक्ष केटी रामा राव जिम्मेदार थे. एक सोशल मीडिया पोस्ट में, चैतन्य ने दावों को ‘वाहियात’ बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. इस मामले पर नागा चैतन्य के पिता साउथ स्टार नागार्जुन ने भी गुस्सा जाहिर किया है.

नागा चैतन्य ने भी सामंथा की तरह अपनी निजी जीवन के बारे में काफी हद तक चुप्पी बनाए रखी है. हाल ही में मंत्री के बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पहली बार कहा कि ये फैसला उनके लिए भी दर्दनाक था.

तलाक का फैसला आसान नहीं होता: नागा चैतन्य
एक्टर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘तलाक का फैसला आसानी से नहीं लिया जाता. ये किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसले में से एक हैं. बहुत विचार-विमर्श के बाद, मैंने और मेरी एक्स पत्नी ने ये फैसला किया आपसी सहमति से किया. हमारे अलग-अलग जीवन लक्ष्यों के कारण और दो परिपक्व वयस्कों के रूप में सम्मान और गरिमा के साथ आगे बढ़ने के हित में. यह फैसला शांति से लिया गया. हालांकि, इस मामले पर अब तक कई बेबुनियाद और पूरी तरह से हास्यास्पद गपशप हुई हैं.’

नागा चैतन्य का पोस्ट.

‘मैं अपनी एक्स और परिवार की वजह से चुप रहा’
एक्टर ने आगे लिखा- मैं अपनी एक्स वाइफ के साथ-साथ अपने परिवार के प्रति गहरे सम्मान के चलते इस दौरान चुप रहा हूं. आज मंत्री कोंडा सुरेखा गारू द्वारा किया गया दावा न केवल झूठा है, बल्कि यह पूरी तरह से वाहियात और अस्वीकार्य है. महिलाओं को समर्थन और सम्मान मिलना चाहिए. मीडिया की सुर्खियों के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के फैसलों का फायदा उठाना और उनका शोषण करना शर्मनाक है.’

nagarjuna Post 2024 10 f27d6bc62b3b3616363d9fa021e5145e

कोंडा सुरेखा के बयान पर गुस्से में नागार्जुन.

नागार्जुन बोले- बयान वारस लें मंत्री
नागार्जुन ने मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान पर आपत्ति जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं मंत्री कोंडा सुरेखा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों के जीवन का इस्तेमाल अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए न करें. कृपया अन्य लोगों की निजता का सम्मान करें. एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला होने के नाते हमारे परिवार के खिलाफ आपकी टिप्पणियां और आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपना बयान तुरंत वापस लें.’

क्या दिया था कोंडा सुरेखा ने बयान
आपको बता दें कि तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे की वजह केटीआर हैं. आगे उन्होंने कहा कि केटीआर के प्रभाव के कारण कई एक्ट्रेसेस ने जल्दबाजी में शादी कर ली और कुछ एक्ट्रेस ने सिनेमा भी छोड़ दिया. कोंडा सुरेखा ने केटीआर पर ड्रग्स को लेकर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि केटीआर ने ड्रग्स लिया, उन्होंने कई एक्ट्रेसेस को ड्रग्स की लत लगाई. यही नहीं, उन्होंने निजी जानकारी हासिल करने के लिए उनके फोन भी टैप किए. केटीआर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे उनका ही हाथ है.

Tags: Akkineni Nagarjuna, Naga Chaitanya, Samantha akkineni

Source link