‘पुष्पा 2’ के बाद अब इस फिल्म का है इंतजार, 2022 में रचा था इतिहास, क्या 2025 में राज करेगा दूसरा पार्ट?

03

बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ के दूसरे पार्ट्स आ चुके हैं, और अब बारी कांतारा के दूसरे पार्ट की है. जैसे बाकी फिल्मों के सीक्वल को जबरदस्त सफलता मिली, वैसे ही कांतारा से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं. 2022 में जब कांतारा रिलीज हुई, तो ये साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट बन गई और पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया. इसकी खास कहानी, जो भारत के दिल से जुड़ी हुई थी, ने देश की समृद्ध विरासत और परंपराओं को सबके सामने रखा. इस अनोखी कहानी ने दर्शकों से गहरा कनेक्शन बनाया और उन्हें एक अलग ही सिनेमेटिक अनुभव दिया.

Source link

Leave a Comment