पैन इंडिया सुपरस्टार ने 4 साल में दी तीन FLOP, अब मेकर्स ने लगाया ₹ 1700 करोड़ का दांव, आएंगी 5 फिल्में

मुंबई. अब फिल्म इंडस्ट्री पैन इंडिया हो गई है. सलमान खान, शाहरुख खान, प्रभास, राम चरण, अल्लु अर्जुन, कमल हासन, रजनीकांत और विजय सेतुपति जैसे सुपरस्टार अब पैन इंडिया कलाकार हो गए हैं. दक्षिण सिनेमा ने कई सुपरस्टार दिए हैं जिन्होंने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है. इनमें से हर कलाकार ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. हालांकि, एक एक्टर को अक्सर अपनी जबरदस्त सक्सेस और इम्पैक्टफुल नेटवर्थ की वजह से लार्जर देन लाइफ माना जाता है. 2015 की ब्लॉकबस्टर बाहुबली ने इस स्टार की किस्मत ही पलट दी और एक पैन इंडिया सुपस्टार बना दिया.

जी हां, हम प्रभास की बात कर रहे हैं. बाहुबली ने सक्सेस का 1 हजार करोड़ रुपए का बेंचमार्क सेट किया. प्रभास की कई फ़िल्में बड़ी हिट रही हैं, लेकिन कुछ फिल्में दर्शकों को पसंद नहीं आईं. फिर भी उनका स्टारडम कम नहीं हुआ है. ‘बाहुबली’ के बाद, प्रभास ने ‘साहो’ काम किया और फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली लेकिन प्लॉप साबित हुई. फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर चली, लेकिन तेलुगु में अच्छी कमाई नहीं कर सकी.

‘राजासाब’ से प्रभास का नया लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Actorprabhas)

‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ के बाद दी 2 ब्लॉकबस्टर

प्रभास ने बाद में 100 करोड़ी ‘राधे श्याम’ दी लेकिन यह भी फ्लॉप साबित रही. फिर ‘आदिपुरुष’ ने तो उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर ला दिया. फिल्म डिजास्टर साबित हुई. इसके लिए उनके स्टारडम को लेकर भी सवाल उठाए गए. फिर प्रभास ने हिम्मत नहीं हारई और ‘सालार’ से धांसू कमबैक किया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिर इस साल ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी ब्लॉकबस्टर दी और स्टारडम का परचम लहराया.

प्रभास पर मेकर्स का 1700 करोड़ रुपए का दांव

‘सालार’ ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जबकि ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 1100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इंडिया डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की अब 5 फिल्में आने वाली हैं. इन फिल्मों पर मेकर्स ने 1700 करोड़ रुपए का दांव लगाया है. जबकि शाहरुख खान और रजनीकांत के पास सिर्फ एक-एक फिल्म है. जबकि रणबीर कपूर के पास ‘रामायण’, ‘एनिमल 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 2’ भी है.

Tags: Actor Prabhas, South Film Industry

Source link