‘मैं सनातन धर्म को लेकर गंभीर हूं’, तिरुपति लड्डू विवाद पर प्रकाश राज को पवन कल्याण ने दिया जवाब

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के ‘लड्डू प्रसादम’ में मिलावट की खबरों से देशभर में तहलका मच गया है. लड्डू को बनाने के लिए मिलावटी घी के इस्तेमाल ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले में साउथ सिनेमा के दो बड़े स्टार के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. हाल ही में आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण ने ट्वीट किया था जिसकी प्रकाश राज ने आलोचना की थी. अब इस मामले में पवन कल्याण ने अपना रिएक्शन दिया है.

पवन कल्याण ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था कि वह इस घटना से आहत हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने का वक्त आ गया है, जो भारत में मंदिरों से संबंधित मुद्दों पर नजर रखे. इस पर प्रकाश राज ने रिएक्ट करते हुए पवन कल्याण से अपील की थी कि वह इसका राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं और पहले दोषियों का पता लगाकर उन्हें सजा दें.

तिरुपति लड्डू विवाद पर मचा हंगामा.

प्रकाश राज ने की थी आलोचना
प्रकाश राज ने पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय पवन कल्याण, यह उस राज्य में हुआ है, जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं. कृपया इसकी जांच करें. दोषियों का पता लगाइए और कड़ी कार्रवाई करें. आप इसे सेंसेशनस क्यों बना रहे हैं. इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं. हमारे देश में पहले ही काफी सांप्रदायिक तनाव है.’

आप क्यों कर रहे हैं मेरी आलोचना?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान प्रकाश राज के बयान पर पवन कल्याण ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे इन मामलों में क्यों नहीं बोलना चाहिए? प्रकाश राज मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं. लेकिन जब बात सेक्युलरिज्म की आती है, तो ये म्यूचुअल होना चाहिए. मुझे समझ नहीं आता कि आप मेरी निंदा क्यों कर रहे हैं. क्या मैं सनातन धर्म पर हमले के बारे में नहीं बोल सकता हूं.’

‘मैं सनातम धर्म को लेकर गंभीर हूं’
पवन कल्याण ने आगे कहा, ‘प्रकाश राज को सबक लेना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री या फिर किसी भी मुद्दा को हल्के में नहीं लेना चाहिए. मैं सनातम धर्म को लेकर गंभीर हूं. सनातम धर्म सबसे महत्वपूर्ण है और हर हिंदू को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’ पवन कल्याण ने आगे कहा कि अगर ये किसी और धर्म में होता, तो अब तक बड़ा आंदोलन हो जाता.

Tags: Pawan Kalyan, Prakash raj, South cinema News

Source link