‘कल्कि 2898 AD’ के बाद ‘सालार 2’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे प्रभास, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली. प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘कल्कि 2898 AD’ की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं. एक्टर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण संग नजर आए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की और दर्शकों ने भी इसे जबरदस्त रिस्पांस दिया है. इन सबके बीच प्रभास की और एक बड़ी फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ रही है. पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सालार’ की सीक्वल फिल्म ‘सालार 2’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वीराज और प्रभास आगामी 10 अगस्त से हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. पिंकविला के सूत्र के मुताबिक ‘सालार’ के निर्देशक प्रशांत नील ने पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सीक्वल फिल्म की 20% शूटिंग पूरी कर ली थी. रामोजी फिल्म सिटी में सालार का सेट पहले से ही बना हुआ है, जहां फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू होनी है.

जल्द शुरू होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ‘सालार 2’ की शूटिंग 8 महीने तक चलेगी जिसके बाद ये फिल्म अगले साल (2025) में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील बैक-टू-बैक दो फिल्मों की शूटिंग करने वाले हैं. प्रभास और पृथ्वीराज की ‘सालार 2’ के बाद डायरेक्टर जूनियर एनटीआर के साथ ‘ड्रैगन’ शूट करेंगे.

प्रशांत नील ने फिल्म निर्मातों से मिलकर तय किए गए टाइमलाइन के अंदर ही दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी करने का फैसला किया है. अब अगर ‘सालार 2’ की बात करें, तो ये फिल्म पहली फिल्म से ज्यादा दिलचस्प होने वाली है.

FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 20:31 IST

Source link