1-2 नहीं, प्रभास की 3 फिल्में थिएटर्स में दोबारा देंगी दस्तक, लिस्ट में साल 2002 की हिट मूवी भी है शामिल

नई दिल्ली. सुपरस्टार प्रभास बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट देने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. यहां तक कि मूवी ने साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. अब प्रभास की तीन फिल्में बड़े पर्दे पर दोबारा दस्तक देने वाली हैं, जिसमें ‘सलार’, ‘ईश्वर’ और ‘मिस्टर परफेक्ट’ शामिल हैं.

23 अक्टूबर को प्रभास का जन्मदिन है. इस खास मौके पर फैंस उनकी फिल्मों का सिल्वर स्क्रीन पर लुत्फ उठा सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन तीन फिल्मों पर, जो इस हफ्ते बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज हो रही हैं.

सलार: पार्ट 1-सीजफायर
प्रभास की फिल्म सालार: पार्ट 1 -सीजफायर’ 19 और 20 अक्टूबर को दोबारा रिलीज होगी. यह फिल्म 2023 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े और OTT प्लेटफॉर्म पर 200 से ज्यादा दिनों तक ट्रेंड की.फिल्म ने लगभग 700 करोड़ करोड़ की कमाई की थी, जिससे यह 15वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई. इसके अलावा सलार: पार्ट 1-सीजफायर ने टेलीविजन प्रीमियर्स में भी टॉप 3 में जगह बनाई, जिसमें 30 मिलियन से अधिक दर्शक शामिल थे.



Source link