05
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ओवरऑल प्री-रिलीज बिजनेस को देखें तो फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ₹220 करोड़, उत्तर भारत में ₹200 करोड़, तमिलनाडु में ₹50 करोड़, कर्नाटक में ₹30 करोड़, केरल में ₹20 करोड़ और विदेशी बाजारों में ₹140 करोड़ कमाए हैं. इसके अलावा, म्यूजिक राइट्स ₹65 करोड़ और सैटेलाइट राइट्स ₹85 करोड़ में बेचे गए हैं. फिल्म ने अपने नॉन-थियेट्रिकल राइट्स से ₹425 करोड़ कमाए हैं.