हैदराबाद : तेलगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में हैदराबाद की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अल्लू अर्जुन को आज दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 4 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रशासन को बिना बताए पहुंचे थे. इससे वहां भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई थी. कई लोग जख्मी हो गए थे. इस दौरान एक महिला की मौत भी हो गई. हैदराबाद के लोगों की अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी पर क्या राय है आइए जानते हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आईपीसी की धारा 105, 118(1),r/w 3(5) BNS के तहत चिकड़पल्ली पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था. उसके बाद जब अभिनेता अल्लू अर्जुन दिल्ली से वापस हैदराबाद अपने घर आए तो उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह गैर जमानती धारा है.
इतना भी दीवानगी सही नहीं
लोकल 18 से बात करते हुए सैयद मजहर बताते हैं कि जब ये मामला सामने आया था तो उनको थोड़ा आश्चर्य हुआ. किसी एक शख्स के लिए इतना भी दीवानगी सही नहीं. रही बात अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने की तो पहले उन लोगों को पकड़ना चाहिए जिन्होंने संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को यह प्रोग्राम आयोजित किया. मुझे नहीं लगता की अभिनेता अल्लू अर्जुन की इस हादसे में कोई गलती है. गौरतलब है कि महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन ने शोक जताया था. साथ ही मृतक रेवती के परिवार के प्रति संवेदना जताई और 25 लाख रुपए की मदद करने का वादा भी किया था.
राजनीतिक साजिश के तहत किया गया गिरफ्तार
वहीं राजू ने बताता की ये यह अल्लू अर्जुन को फंसाने की साज़िश है. अल्लू अर्जुन अच्छा आदमी है और सुपर स्टार भी है. अल्लू को राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं बदरे और साहिल दोनो आपस में भिड़ गए. एक का कहना था कि अल्लू अर्जुन की गलती नही है. संध्या थिएटर का हादसा पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की गलती के कारण हुआ. वहीं बदरे ने कहा कि अल्लू अर्जुन की गलती है जब आप वहां थे और भीड़ आपको देखने के लिए आई थी. तो हादसे के लिए ज़िम्मेदार आप भी हैं।
किसकी गलती से हुई महिला की मौत
अल्लू अर्जुन ने इस घटना को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस घटना में उनकी कोई गलती नहीं थी. वह सिर्फ दुर्भाग्यवश उस समय वहां मौजूद थे. वहीं थिएटर प्रबंधन ने दावा किया है कि पुष्पा-2 के प्रीमियर से 2 दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी. इसके बावजूद, पुलिस ने इंतजाम नहीं किए.
Tags: Allu Arjun, Hyderabad News, Public Opinion, Telangana News
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 17:24 IST