मुंबई. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज ऑडियंस पर पहले दिन जितना ही बना हुआ है. ‘पुष्पा 2’ ने चौथे दिन, लगभग पहले दिन जितनी कमाई की है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने जहां 164.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं चौथे दिन 141.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने भारत में 4 दिन के भीतर ही 529.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ऑरिजनली तेलुगु में बनी ‘पुष्पा 2’ को हिंदी में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसने चौथे दिन 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोई बॉलीवुड फिल्म भी एक दिन में 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन नहीं कर सकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को ‘पुष्पा 2’ ने 141.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. हिंदी में 85 करोड़, तेलुगु में 44 करोड़, तमिल में 9.5 करोड़, मलयालम में 1.9 करोड़ और कन्नड़ में 1.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 529.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. जबकि मेकर्स ने बताया कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म ने 3 दिन में 621 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म बहुत जल्द ही 1000 हजार करोड़ के क्लब में पहुंचने की उम्मीद है.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत में अब तक की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई. मेकर्स यकीनन इससे बहुत खुश होंगे. फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपए है. अल्लू अर्जुन ने इसके लिए कथित तौर पर 300 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. मेकर्स ने 4 दिन में अल्लू की फीस और बजट निकाल लिया है.
Tags: Allu Arjun, Box Office Collection
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 09:14 IST