दिखी सच्ची दोस्ती की झलक, घर पहुंचते ही अल्लू अर्जुन ने विजय देवरकोंडा को लगाया गले, सुकुमार का भी थामा हाथ

नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के बाद से अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. फिर आज सुबहर अभिनेता को जमानत पर रिहा कर दिया गया. शनिवार सुबह वह घर पहुंचे. जेल से आते हीअल्लू से मिलने उनके करीबी दोस्त विजय देवरकोंडा पहुंचे. दोनों का वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है.

पुष्पा भाऊ के जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थन में आने वाले लोगों में उनके करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के सहयोगी विजय देवरकोंडा भी शामिल थे. एक वीडियो में, जो अब वायरल हो रहा है, विजय को टी-शर्ट, काले पैंट और उनकी सिग्नेचर बीनी कैप में अल्लू अर्जुन के घर जाते नजर आ रहे हैं. अर्जुन को देखते ही उन्होंने गले से लगा लिया. इसके बाद दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

अल्लू अर्जुन शुक्रवार रात जेल में काटकर आए हैं. इसके बाद घर लौटकर राहत महसूस हुई. जेल से एक्टर को लेने वहां पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर पहुंचे थे. उन्होंने फैंस को विश्वास दिलाया कि वह जो करेंगे कानून के तहत करेंगे और कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग करेंगे. जेल से रिहा होते ही सबसे पहले अल्लू सीधा गीता आर्ट्स पहुंचे थे.

जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन क्यों पहुंचे गीता आर्ट्स, आखिर इससे क्या है ‘पुष्पा भाऊ’ कनेक्शन

दोस्त को देखते ही भावुक
अल्लू अर्जुन की घर वापसी देखकर विजय देवरकोंडा का चेहरा खिल उठा. वह अपने अजीज दोस्त को देखकर इमोशनल हो गए. विजय ने अल्लू को देखते ही उन्हें गले लगा लिया. काफी समय तक दोनों एक दूसरे से मिलते ही रहे. ऐसा लग रहा था कि विजय देवरकोंडा को अल्लू अर्जुन के जेल से आने की जितनी खुशी हुई है, उतनी शायद ही किसी को हुई हो.



Source link

Leave a Comment