एडवांस बुकिंग में छा गई Pushpa 2, दनादन बिक रहे फिल्म के टिकट, रिलीज से पहले ही कर ली तगड़ी कमाई

नई दिल्ली. साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसमें अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा भाऊ के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, रश्मिका मंदाना भी फिल्म में श्रीवल्ली के रोल में दिखेंगी. इस बीच मेकर्स ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिससे ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिलहाल कुछ चुनिंदा राज्यों में ही मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए आधिकारिक रूप से एडवांस बुकिंग 14 राज्यों में शुरू हो चुकी है, जिनमें बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, उत्तराखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन के 2डी और 3डी फॉर्मेट में लगभग 15 हजार टिकटों की बिक्री हो चुकी है.



Source link

Leave a Comment