नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसकी रिलीज को अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है. पहले दिन के लिए इस फिल्म के टिकटों की बिक्री धड़ाधड़ हो रही है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज से पहले ही 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. अभी तक इसके 7 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है.
एडवांस बुकिंग में जिस तरह से टिकटों की बिक्री हो रही है, उससे साफ है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. देशभर में बुकिंग ट्रेंड्स को देखते हुए यह साफ है कि यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती है. यह फिल्म 2डी, 3डी, आईमैक्स और 4डीएक्स फॉर्मेट में रिलीज हो रही है.