Pushpa 2 Trailer Review: धमाकेदार है ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, दिख रहा है बजट का असर

नई दिल्ली. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा (Pushpa)’ जब साल 2021 में रिलीज हुई थी, तो उसके बाद से ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. अब दर्शकों का ये इंतजार भी खत्म होने वाला है, क्योंकि ‘पुष्पा 2’ अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच आज फिल्म का ट्रेलर भी बिलकुल नए अंदाज के साथ बिहार के पटना में रिलीज किया गया.

बिहार में इससे पहले कभी इतने बड़े पैमाने पर किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं हुआ है. पटना में ऐसा पहली बार हुआ. पटना के गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ी, अल्लू अर्जुन का पटना में भव्य तरीके से स्वागत भी किया गया. अब ट्रेलर की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि यह धमाकेदार है. कहानी वही है, जिसे आगे बढ़ाया गया है.

फिल्म में अल्लू अर्जुन का किरदार पहले से ज्यादा पावरफुल नजर आ रहा है. पूरा ट्रेलर देखने के बाद यह भी पता चलता है कि इस बार मेकर्स ने ज्यादा पैसा लगाया है. दोनों पार्ट के बीच बजट का असर साफ नजर आ रहा है. इस बार फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है. इसलिए एक्शन मोड के लिए तैयार रहिए. इसका दावा कोई नहीं कर सकता, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली है. यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनने की भी क्षमता रखती है.

ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग्स भी सुनने को मिले, जिससे लगता है फिल्म देखने में काफी मजा आने वाला है. फिल्म के लिए डायलॉग्स काफी बढ़ चढ़कर लिखे गए हैं, जैसे- ‘पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है, पुष्पा मतलब ब्रांड….’. वैसे ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 3 घंटे के अंदर इसे इसके व्यूज लगभग 4 मिलियन छूने वाले हैं. इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं, ट्रेलर में जब इतना दम रख रहा है तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या असर पड़ने वाला है. 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर ने लोगों को पूरी फिल्म देखने के लिए और अधिक उत्साहित कर दिया है.

Tags: Allu Arjun, Bollywood news, South Film Industry

Source link