रश्मिका मंदाना हो रही हैं कन्फ्यूज, बदलती पर्सनैलिटी से हो रही परेशान, पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?

मुंबई. ‘पुष्पाः द राइज’ और ‘एनिमल’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रश्मिका मंदाना परेशान हो रही हैं. उन्हें बेवजह मेहनत करनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि कैसे अलग-अलग समय में उनकी पर्सनैलिटी बदलती रहती है. रश्मिका ने अपनी इंस्टास्टोरी में इस बदलती पर्सनैलिटी और दुविधा के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि कई बार हमें बेवजह बहुत मेहनत करनी पड़ती है और कई बार आपका दिमाग आलसी हो जाता है. मिलान फैशन वीक में भाग लेने आईं रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिस्तर पर लेटी अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं.

रश्मिका मंदाना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “क्या आप सभी की पर्सनैलिटी भी एक्ट्रीम होती है? उदाहरण के लिए बताऊं तो कभी-कभी आपको दो से तीन घंटे तक वर्कआउट करना पड़ता है, भले ही वह सबसे अजीब समय पर हो… या फिर जब आपको वर्कआउट करने का मन नहीं होता है,”

रश्मिका मंदाना ने पोस्ट शेयर कर बताई परेशानी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना खा रहीं अनहेल्दी फूड

रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा, “और आप ऐसे ही पूरा दिन निकाल देते हैं बस सोफे पर लेटते हुए, दुनिया का सबसे अनहेल्दी भोजन खाते हुए और कुछ के-ड्रामा देखते हुए.” उन्होंने अपने फैंस से सवाल पूछा और लिखा, “क्या आप भी ऐसा करते हैं? हां या ना में जवाब दें.” 78 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’ विकल्प के लिए वोट दिया, जबकि 22 प्रतिशत ने दूसरे विकल्प के लिए वोटिंग की.

मलेशियाई मॉडल को तेलुगू सिखा रही हैं रश्मिका मंदाना

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में मलेशियाई मॉडल- ब्लॉगर कुआन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रश्मिका के साथ बैठी हुई हैं और रश्मिका से तेलुगू सीख रही हैं. कुआन ने वीडियो में कहा, “मेरी नई दोस्त” जबकि रश्मिका पीछे से तेलुगू भाषा में यही बात कहती है. हालांकि, कुआन ने वीडियो को कैप्शन दिया, “मेरी नई दोस्त रश्मिका मंदाना (दिल वाले इमोजी के साथ) मैं तमिल सीख रही हूं दोस्तों.

Tags: Rashmika Mandanna

Source link