मालविका मोहनन नहीं, ये हसीना थी ‘तंगलान’ के लिए पहली पसंद, इस वजह से रिजेक्ट कर दिया था ऑफर

नई दिल्ली. तमिल सुपरस्टार विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ ने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. रिलीज होते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. कोलार गोल्ड फील्ड्स में काम करने वाले वर्कर्स की कहानी को ‘तंगलान’ में बयां किया गया गया है. इसमें मालविका मोहनन भी अहम किरदार में नजर आई हैं. हालांकि, अब खबर है कि विक्रम की ‘तंगलान’ के लिए मालविका मोहनन नहीं, बल्कि रश्मिका मंदाना पहली पसंद थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर पा. रंजीत ने ‘तंगलान’ में आरती के रोल के लिए सबसे पहले रशिमका मंदाना को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया कि अपनी फिल्मों की शूटिंग बिजी होने और डेट्स नहीं मिल पाने के चलते ‘तंगलान’ के लिए रश्मिका मंदाना अपनी हामी नहीं भर पाई थीं.



Source link