‘मैं सच सामने लाना चाहती थी, लेकिन…’, नागा चैतन्य से तलाक के बाद क्यों चुप थीं सामंथा रुथ प्रभु, तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली. सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य इंडस्ट्री के पावर कपल हुआ करते थे, लेकिन साल 2021 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहों को बदल लिया. दोनों ने कभी भी अपने सेपरेशन के बारे में बात नहीं की. कठोर आलोचना और अनगिनत अफवाहों का सामना करने के बावजूद, सामंथा ने झूठ का सामना करने के बजाय चुप्पी साधने का फैसला किया. नागा चैतन्य अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. 4 दिसंबर को वह अपने लेडी लव शोभिता धूलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब सामंथा रुथ प्रभु ने इस बारे में बात की.

सामंथा रुथ प्रभु बीते दिनों अपनी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को लेकर चर्चा में रहीं. इस सीरीज में उनके साथ वरुण धवन नजर आए थे. हाल ही में उन्होंने गलाटा इंडिया से बात करते हुए सामाजिक चुनौतियों को संबोधित किया और पितृसत्ता जैसे विषयों पर बात की.

‘ये बहुत ज्यादा शर्मनाक है’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जो प्रकृति में इतना पितृसत्तात्मक है कि जब भी कुछ गलत होता है, तो एक महिला को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है…मैं यह नहीं कह रही हूं कि पुरुषों के साथ ऐसा नहीं होता है… उनके साथ भी होता है. लेकिन, एक महिला के साथ ये ज्यादा होता है. ये बहुत अधिक शर्मनाक है.’

खूब झेला एब्यूज
सामंथा ने आगे बताया कि तलाक के समय भी उनके बारे में कई झूठी बातें फैलाई गईं, जिससे उन्हें ऑनलाइन काफी ज्यादा एब्यूज झेलना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कई बार बोलने की कोशिश की. लेकिन फिर चुप रहना ही बेहतर समझा. सामंथा ने कहा कि पर उन्होंने कभी भी इन बातों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.

‘परिवार-दोस्त मेरा सच जानते हैं, इतना काफी है…’
एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैंने खुद को संभालकर रखा. जब हालात बहुत खराब हो गए थे और हर तरफ झूठ ही झूठ फैलाए जा रहे थे, तो मैंने खुद से बात की. कई बार तो ऐसा हुआ कि मैं सच सामने लाना चाहती थी और कहना चाहती थी कि ये सब गलत है. फिर मुझे लगा कि मेरा परिवार, मेरे दोस्त मेरा सच जानते हैं और इतना ही बहुत है. मुझे हर किसी के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है.’

‘मैं चाहती थी कि मुझे प्यार…’
सामंथा ने कहा कि उनका मानना है कि मान्यता की चाहत हमेशा से उनकी परेशानियों का केंद्र रही है. लेकिन अब उन्होंने खुद को बिना किसी सार्वजनिक स्वीकृति के अपनाना सीख लिया है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘पूरी जिंदगी मैं चाहती थी कि लोग मुझे प्यार करें, मेरी सराहना की जाए. कोई बात नहीं, यह ठीक है. मेरा मतलब है, मैंने अभी भी कुछ नहीं कहा है. इसलिए जो भी विश्वास करता है, वे जो भी मानते हैं, यह उन पर निर्भर है.

Tags: Entertainment news., Naga Chaitanya, Samantha akkineni

Source link

Leave a Comment