KTR की वजह से नागा चैतन्य का हुआ तलाक, कोंडा सुरेखा के दावे पर सामंथा रुथ प्रभु ने दिया रिएक्शन- ‘मेरे नाम को…’

05

सामंथा ने सुरेखा के दावे की कड़े शब्दों में निंदा की और इंस्टाग्राम पर शेयर किए बयान में लिखा, ‘एक महिला के लिए घर से निकलना और काम पर जाना, एक ग्लैमरस इंडस्ट्री में सर्वाइव करना, जहां महिलाओं को अक्सर प्रॉप्स नहीं समझा जाता, उनका प्यार में पड़ना और उससे बाहर आना, लड़खड़ाकर फिर से खड़े हो जाना, इन सबके लिए बहुत साहस की जरूरत पड़ती है.’ (फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

Source link