शाहरुख की देशभक्ति फिल्म में ये साउथ एक्ट्रेस आएंगी नजर? राजकुमार हिरानी संग फिर से काम करेंगे किंग खान

नई दिल्ली. ‘डंकी’ के बाद शाहरुख एक बार फिर से राजकुमार हिरानी के साथ काम करने वाले हैं. रिपोर्ट्स कि मानें तो वह अपने अगले प्रोजेक्ट में सामंथा रूथ प्रभु के साथ नजर आने वाले हैं. किंग खान के फैंस के लिए ये खबर किसी गुड न्यूज से कम नहीं.

शाहरुख खान ने बीते साल 3 धमाल मचाने वाली फिल्मों में काम किया था. किंग खान की तीनों ही फिल्मों की कमाई से बॉक्स ऑफिस हिल गया था. इस साल वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में भी नजर आएंगे. अब एक्टर की एक और अपकमिंग फिल्म को लेकर खबरें आम हो रही है. कहा जा रहा है कि शाहरुख अब साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट की मानें तो ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसे डंकी बनाने वाले मेकर्स लेकर आ रहे हैं.

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में जमकर नाचेंगे हनी सिंह, एयरपोर्ट पर दिखा अनोखा अंदाज, शादी के लिए रवाना हुए जहीर इकबाल

सामंथा संग रोमांस करेंगे शाहरुख!
साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी लकी साबित हुआ था. बीते साल एक्टर की तीन फिल्मों ने ऐसा धमाल मचाया था कि किंग खान को अपना खोया हुआ स्टारडम वापिस मिल गया था. हिंदुस्तान में छपी एक खबर के मुताबिक इस फिल्म को भी राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करने वाल हैं. मुन्नाभाई MBBS, पीके, 3 इडियट्स जैसी फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले राजकुमार पहले भी डंकी में शाहरुख संग काम कर चुके हैं.

बेटी संग इस फिल्म में भी आएंगे नजर
शाहरुख खान की साल 2023 में तीन फिल्में आई थी. इनमें से एक फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरस्त धमाका कर दिया ता. एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान ने भी ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब जल्द शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के करियर में मदद कर रहे हैं और उनकी आने वाली फिल्म किंग में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

बता दें कि राजकुमार हिरानी और शाहरुख की पिछली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, ऐसे में अब लोगों की नजरें उनकी आने वाली फिल्म पर टिकी हैं कि अब ये फिल्म कैसी होने वाली है. बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन एडवेंचर-देशभक्ति पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु और शाहरुख साथ-साथ होंगे.

Tags: Entertainment news., Shah rukh khan

Source link