नई दिल्ली: स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का मामला पूरे देश में हलचल मचा रहा है. हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मामले में एक्टर को गिरफ्तार करना, चार धाराओं में केस दर्ज करना और कोर्ट में पेश करना, सब कुछ बड़ी चतुराई से हुआ. अब सुपरस्टार की गिरफ्तारी पर खूब राजनीति हो रही है. विपक्षी पार्टी के नेता केटीआर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि सरकार ने जानबूझकर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया है. सरकार की ओर से मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पलटवार किया. दिल्ली दौरे पर आए रेवंत रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के मामले में कानून अपना काम करेगा.
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कानून अपना काम कर रही है. पुलिस कार्रवाई कर रही है, क्योंकि भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हुई है. अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 39 साल की एक महिला की मौत हो गई थी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
संध्या थिएटर में लोगों को नियंत्रित करने के लिए तेलंगाना पुलिस को थिएटर में तैनात किया गया था. हालांकि, अल्लू अर्जुन के थिएटर पहुंचने पर हालात नियंत्रण से बाहर हो गए और भगदड़ मच गई. रेवंत रेड्डी ने आजतक एजेंडा में कहा, ‘अल्लू अर्जुन सिर्फ फिल्म देखकर नहीं गए. वे कार की सनरूफ से बाहर आए और उन फैंस का उत्साह बढ़ाया और उनका अभिवादन किया जो उनकी फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे थे. इससे हालात कंट्रोल से बाहर हो गए.’
अल्लू अर्जुन की पत्नी हैं मुख्यमंत्री की रिश्तेदार
रेवंत रेड्डी ने यह भी दावा किया कि हालांकि अल्लू अर्जुन की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी उनकी रिश्तेदार हैं, लेकिन उन्होंने एक्टर को गिरफ्तार करने के निर्णय के बीच परिवार को नहीं आने दिया. एक्टर की गिरफ्तारी ने विवाद खड़ा कर दिया है, दूसरे सितारों और विपक्षी नेताओं ने इसकी आलोचना की है और पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है.
4 हफ्तों के लिए मिली जमानत
एक्टर की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि कानून अपना काम करेगा और कोई भी मामले की जांच में हस्तक्षेप नहीं करेगा. भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि एक्टर होने के बावजूद अल्लू अर्जुन के एक नागरिक के रूप में अधिकार हैं. अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद एक निचली अदालत ने ‘पुष्पा 2’ स्टार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
Tags: Allu Arjun
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 21:40 IST