अगले 4 महीने इन 9 फिल्मों का रहेगा बोलबाला, बॉक्स ऑफिस पर बजने वाला है साउथ का डंका

10

9. ठग लाइफ: यह भी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसका निर्देशन कल्ट फिल्मों के राजा मणिरत्नम ने किया है. फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, अभिरामी गोपीकुमार, सान्या मल्होत्रा, अली फजल और पंकज त्रिपाठी जैसे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. अमरन की तरह, ठग लाइफ की भी सही रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित यह इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Source link