मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, इंडस्ट्री में पसरा मातम

नई दिल्ली. मलयालम फिल्मों और सीरियलों में अलग-अलग तरह की यादगार भूमिकाएं निभाने वाली मलयालम अभिनेत्री मीना गणेश का निधन हो गया है. शोरानूर के एक निजी अस्पताल में एक्ट्रेस ने 81 साल की उम्र में उम्र अंतिम सांस ली.

काफी समय से एक्ट्रेस का उम्र से संबंधित बीमारियों के चलते इलाज चल रहा था. साल 1976 से दिग्गज कलाकार लगातार एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही थीं. ओटीटी प्ले के अनुसार, मीना का इलाज केरल में चल रहा था जब उनका रक्तचाप बढ़ गया. उन्होंने कुछ रिपोर्ट्स का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया कि उन्हें पांच दिन पहले स्ट्रोक आया था और उसका इलाज चल रहा था, न्यूज18 इन दावों की पुष्टि नहीं कर सका है.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 10:28 IST

Source link

Leave a Comment