नागा चैतन्य की मां के दूसरे पति कौन? नागार्जुन से तलाक के बाद इस बिजनेसमैन को बनाया हमसफर, 244 करोड़ के हैं मालिक

01

नई दिल्ली. नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी कर अपने प्यार को नया नाम दे चुके हैं. 4 दिसंबर को कपल हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में अपने बड़ों के आशीर्वाद से शादी के बंधन में बंध गया है. नागा चैतन्य ने पहली शादी सामंथा से की थी, प्यार के बाद बंधा ये रिश्ता लेकिन लंबा नहीं चल सका और शादी के सिर्फ चार साल बाद तलाक दोनों अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ गए. साल 2021 में शोभिता और नागा चैतन्य करीब आए और फिर शादी की फैसला कर लिया. नागा चैतन्य, नागार्जुन और डी. रामानायडु की बेटी लक्ष्मी दग्गुबाती के बेटे हैं. चैतन्य जब छोटे तो उनके मम्मी-पापा यानी लक्ष्मी और नागार्जुन का तलाक हो गया था. बाद में नागार्जुन ने अमला से दूसरी शादी की. अपने पिता की राह पर चलते हुए नागा चैतन्य ने भी शोभिता से दूसरी शादी की. हालांकि, इस शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ, लेकिन चैतन्य की मां लक्ष्मी कहीं नजर नहीं आईं.

Source link

Leave a Comment