Squid Game Season 2: 2021 में नेटफ्लिक्स पर एक कोरियाई वेब सीरीज रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम ‘स्क्विड गेम’ है. इस वेब सीरीज ने पूरी दुनिया में सनसनी मजा दी थी. इस वेब सीरीज को गेमर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया था और यही कारण है कि अब नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज पर आधारित एक नया गेम भी लॉन्च होने वाला है.
Squid Game का नया सीज़न
हालांकि, स्क्विड गेम वेब सीरीज पर आधिरित गेम के लॉन्च होने से पहले इस वेब सीरीज के सीज़न 2 और सीज़न 3 की डिटेल्स सामने आ गई है. नेटफ्लिक्स ने खुद अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि इस शानदार कोरियाई वेब सीरीज का अगला सीज़न यानी Squid Game Season 2 इस साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाला है. वहीं, इस सीरीज के तीसरे सीज़न का प्रीमियर 2025 में ही किया जाएगा.
नेटफ्लिक्स की ओर से दी गई इस जानकारी ने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है. इस ख़बर से सबसे ज्यादा खुशी मोबाइल गेमर्स को हुई है, जिसने इस वेब सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया था और इसपर आधारिक गेम खेलने की मांग भी की थी. स्क्विड गेम के पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था. अब जब इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया है, तो फैंस का उत्सुकता और भी बढ़ गई है. Squid Game Season 2 को 26 दिसंबर के दिन रिलीज़ किया जाएगा. वहीं, सीज़न 3 2025 में लॉन्च होगी, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसके रिलीज़ की पक्की डेट का ऐलान नहीं किया है.
खूनी गेम की एक शानदार कहानी
स्क्विड गेम की कहानी की बात करें तो यह पूरी कोरियाई वेब सीरीज एक रहस्यमयी सर्वाइवल गेम के इर्द-गिर्द घूमती है. इस गेम के अंदर कर्ज में डूबे लोगों को गेम खेलकर बड़ी धनराशि जीतने का एक मौका दिया जाता है, लेकिन शर्त यह होती है कि अगर वो गेम में हार गए तो उन्हें अपनी जान देनी होगी. पहले सीज़न में दर्शकों ने इस खूनी खेल की एक दिलचस्प कहानी और इसके कैरेक्टर्स को काफी पसंद किया था. अब देखना होगा कि सीज़न 2 और सीज़न 3 लोगों को कितनी पसंद आती है.
बहरहाल, इस वेब सीरीज पर बनने वालले गेम्स की बात करें तो नेटफ्लिक्स ने हाल में ऐलान किया था कि वो अपने गेमिंग प्लेटफॉर्म पर 80 नए गेम्स को जोड़ने जा रही है, जिसके बाद नेटफ्लिक्स गेम्स गेमर्स के लिए एक शानदार गेमिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगा. इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने इस बात का भी ऐलान किया था कि उनके 80 नए गेम्स की लिस्ट में एक और सबसे शानदार गेम Squid Game ही होगा, जो इसी कोरियाई वेब सीरीज पर आधारित होगी. अब देखना है कि नेटफ्लिक्स पर इस कोरियाई वेब सीरीज में खेले जाने वाले गेम का असली रूप कब तक लॉन्च होता है.
यह भी पढ़ें: