टॉप गेनर- NTPC, Asian Paints, BPCL, JSW Steel और Tata Motorsटॉप लूजर- Britannia Industries, Dr Reddy’s Labs, Tata Consumer, Reliance Industries और Grasim Industriesबीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) लगातार चौथे दिन भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 285.95 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 81,741.34 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93.85 अंक या 0.38% की तेजी के साथ 24,951.15 के स्तर पर बंद हुआ.
बुधवार के कारोबार में NTPC, Asian Paints, BPCL, JSW Steel और Tata Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Britannia Industries, Dr Reddy’s Labs, Tata Consumer, Reliance Industries और Grasim Industries टॉप लूजर रहे.
निवेशकों ने ₹1.81 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 31 जुलाई को बढ़कर 462.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 30 जुलाई को 460.91 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. आसान भाषा में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
30 जुलाई को भी हरे निशीान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 30 जुलाई को बीएसई का सेंसेक्स 99.56 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 81,455.40 अंकों पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 21.20 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 24,857.30 के स्तर पर बंद हुआ था.
Tags: BSE Sensex, Sensex, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:56 IST