ये 3 स्टॉक्स हैं एक्सपर्ट की पसंद, शॉर्ट टर्म में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

नई दिल्ली. शेयर बाजार में निवेश से पहले अगर किसी एक्सपर्ट की सलाह मिल जाए तो यह आपके काफी पैसा बचा सकता है. इसलिए कहा जाता है कि बाजार में पैसा लगाने से पहले आपको किसी निवेश एक्सपर्ट से बात कर लेनी चाहिए. हम आपको एक एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए 3 स्टॉक्स के बारे में यहां बता रहे हैं. इन स्टॉक्स पर आप नजर रख सकते हैं.

इन स्टॉक्स को नजर में रखने की सलाह एलकेपी सिक्योरिटी के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने दी है. उन्होंने इन शेयरों का अगला टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी बताया है. आइए देखते हैं ये 3 स्टॉक्स कौन से हैं.

ये भी पढ़ें- 150 साल का हुआ अपना BSE, पेड़ के नीचे से शुरू हुआ सफर, आज टॉप के एक्सचेंजों में से एक

नेशनलम
रूपक डे के अनुसार, यह शेयर क्रिटिकल मूविंग एवरेज के ऊपर चल रहा है. इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) बुलिश नजर आ रहा है. शॉर्ट टर्म में यह पॉजिटिव ट्रेंड दिखा सकता है. इसका टारगेट प्राइस 225 रुपये है. वहीं, 199 रुपये पर इसका स्टॉप लॉस है.

जीएसएफसी
ये स्टॉक भी क्रिटिकल मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है. इसका आरएसआई भी बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है. शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक पॉजिटिव दिखाई दे रहा है. यह शेयर निकट भविष्य में 277 रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं, गिरने पर इसे 249 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है.

एसबीआई
इस स्टॉक ने डेली चार्ट में फ्लैग पैटर्न बनाया है. इससे ऊपर जाने पर इस शेयर में रैली देखने को मिल सकती है. शॉर्ट टर्म ट्रेंड के अनुसार, ये शेयर 900 रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं, गिरावट आई तो यह शेयर 839 तक जा सकता है जहां इसे सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Stock market

Source link