बुरहानपुर. कहते हैं कि सपनों में उड़ान होती है. इसी बात को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के राजपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक बेटी ने भी चरितार्थ कर कर दिखाया है. मां की जिद थी कि वह एक्टर बने. लेकिन परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मां ने इस मुकाम को हासिल नहीं किया. लेकिन कड़ी मेहनत कर अपनी बेटी को एक्टर बना दिया है. बेटी अब छोटे पर्दों पर नजर आ रही है. बेटी ने 7 साल में तीन सीरियलों में काम किया है. जिसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
कई ऑडिशन दिए पर हाथ लगी निराशा
लोकल 18 की टीम ने छोटे पर्दों पर कलाकारी दिखाने वाली आयुषी खुराना से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं 2017 से संघर्ष कर रही थी. कई ऑडिशन दिए लेकिन मुझे निराश भी हाथ लगी. कई लोगों ने गुमराह भी किया. लेकिन मैंने हार नहीं मानी और सही राह पर चलती रही. आज मुझे सफलता मिली है. मैंने तीन बड़े सीरियलों में काम किया है. जो छोटे पर्दों पर प्रसारित भी हुए हैं. अब मेरा सपना है कि मैं बड़ी फिल्मों में काम करूं. मेरी माता सोनिया खुराना ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. पिता कमल खुराना कपड़े की दुकान का संचालन करते हैं. उन्होंने मुझे इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. आज मेरी पूरी सफलता का श्रेय उन्हें जाता है. मेरी एक बड़ी बहन है जो ग्रहणी है. भाई नहीं होने के कारण हम भाई का फर्ज निभा रहे हैं.
नानी का था सपना, नातिन ने किया पूरा
लोकल 18 की टीम ने एक्टर आयुषी खुराना की माता सोनिया खुराना से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरी माता जी वनीता मक्कड़ ने मुझे एक्टर बनने का सपना देखा था. लेकिन मैं जब 9 वर्ष की थी तब उनका देहांत हो गया. परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मैं यह मुक्काम हासिल नहीं कर पाई. मैंने ठाना कि मेरी बेटी एक्टर बने और कड़ी मेहनत और संघर्ष किया आज बेटी को सफलता मिली.
इन सीरियलों में किया काम
आयुषी खुराना ने 2022 में सबसे पहले मनसुंदर सीरियल में नेगेटिव रीड रोल निभाया था. 2022 में अंजुनी में काम किया. 2023 में आंगन अपनों का में भी मुख्य रोल अदा किया है. अभी आयुषी की उम्र 25 वर्ष है. वह एक्टिंग के साथ पढ़ाई भी कर रही है. बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर ली है. अब वह बड़े परदों की फिल्मों में काम करना चाहती है.
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 13:52 IST